profilePicture

और 104 आंदोलनकारियों की सूची जारी की गयी

रांची: झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्किरण आयोग ने और 104 आंदोलनकारियों की औपबंधिक सूची जारी की है. इसके साथ ही अब तक करीब चाह हजार आंदोलनकारियों की औपबंधिक सूची जारी हो गयी है. इनमें से करीब एक हजार आंदोलनकारियों के नाम संपुष्ट कर लिये गये हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 12:04 PM

रांची: झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्किरण आयोग ने और 104 आंदोलनकारियों की औपबंधिक सूची जारी की है. इसके साथ ही अब तक करीब चाह हजार आंदोलनकारियों की औपबंधिक सूची जारी हो गयी है. इनमें से करीब एक हजार आंदोलनकारियों के नाम संपुष्ट कर लिये गये हैं.

आयोग के सूत्रों के मुताबिक गत दो वर्षो के दौरान 38,660 लोगों ने खुद को आंदोलनकारी मानते हुए आवेदन दिया है. वहीं अब भी आवेदन आ रहे हैं.

कई आवेदनों में मामले की पुष्टि करने वाले कागजात नहीं है. वहीं कई आंदोलनकारियों के नाम झारखंड आंदोलन की विभिन्न किताब या इससे जुड़ी किसी खबर के आधार पर आयोग ने अपने स्तर से शामिल किये हैं. ऐसे आंदोलनकारियों के नाम की पुष्टि करने के लिए आयोग ने राज्य के सभी जिलों में एक-एक नोडल पदाधिकारी की मांग की थी. आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर मांग की थी आयोग को एडीएम रैंक का नोडल पदाधिकारी उपलब्ध कराया जाये. अब मुख्यमंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

विभाग की ओर से विभिन्न जिलों के उपायुक्तों से कहा गया है कि वे एडीएम रैंक के किसी नोडल पदाधिकारी को नामित कर आंदोलनकारियों का नाम विभाग को दे. इस काम के लिए आयोग ने बाकायदा एक फॉरमैट तैयार किया है. हालांकि अंतिम रूप से नाम की पुष्टि आयोग स्तर से ही होगी. आयोग सूत्रों के अनुसार काम की गति ठीक रही, तो दिसंबर तक आंदोलनकारियों को चिह्न्ति करने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version