20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लिटरेरी मीट-2020 एक और दो को आड्रे हाउस में

टाटा स्टील व प्रभात खबर के सहयोग से होगा रांची : टाटा स्टील व प्रभात खबर के सहयोग से झारखंड लिटरेरी मीट के तीसरे संस्करण-2020 का आयोजन एक और दो फरवरी को किया जायेगा. रांची के कांके रोड स्थित आड्रे हाउस में यह आयोजन होगा. कार्यक्रम में साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित मृदुला गर्ग और […]

टाटा स्टील व प्रभात खबर के सहयोग से होगा
रांची : टाटा स्टील व प्रभात खबर के सहयोग से झारखंड लिटरेरी मीट के तीसरे संस्करण-2020 का आयोजन एक और दो फरवरी को किया जायेगा. रांची के कांके रोड स्थित आड्रे हाउस में यह आयोजन होगा. कार्यक्रम में साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित मृदुला गर्ग और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित रस्किन बांड शामिल हो रहे हैं.
टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने कहा कि झारखंड में समृद्ध व्यक्तित्व के साथ एक समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत है, जिन्होंने भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. झारखंड लिटरेरी मीट बौद्धिक मंच पर एक हस्ताक्षर आउटरीच कार्यक्रम है, जो रांची के प्रबुद्ध दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए कला और सांस्कृतिक विषयों पर अग्रणी सोच वाली हस्तियों को एक मंच पर लाता है.
मुझे यकीन है कि इस वर्ष प्रतिभागी और दर्शक इस साहित्यिक कुंभ को जरूर पसंद करेंगे और इसकी सराहना करेंगे. सम्मेलन के मुख्य आकर्षण में रस्किन बांड द्वारा सृजित द जॉय ऑफ राइटिंग रस्टी पर एक विशेष सत्र शामिल है, जो एक सेमी बायोग्राफिकल चरित्र पर आधारित उनकी बहुप्रशंसित कृति है.
अभिनेता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक भी दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और पहले दिन के समापन सत्र में फिल्म, थियेटर और टेलीविजन की अपनी जीवन यात्रा के बारे में बात करेंगे. पंकज कपूर दो फरवरी को मयूरी अॉडिटोरियम, सीएमपीडीआइ में एक नाटकीय वाचन दोपहरी का मंचन करेंगे.
स्थानीय साहित्यकार भी लेंगे
हिस्सा : आड्रे हाउस में आयोजित लिटरेरी मीट में झारखंड के स्थानीय साहित्यकार, लेखक व कवियों का भी कार्यक्रम होगा. महादेव टोप्पो, विनय भूषण, अनुज लुगुन व वंदना टेटे भी हिस्सा लेंगे.
शनिवार : एक फरवरी
11 बजे : मृदुला गर्ग झारखंड लिटरेरी मीट के तीसरे संस्करण का उदघाटन करेंगी.
11.30 बजे : कलम की धार पर-जीवन भर निडरता से बेबाक लेखन के सफर पर मृदुला गर्ग की आशुतोष चतुर्वेदी के साथ बातचीत
12.30 बजे : रस्टी रिवाइंड-प्रतिति गणत्रा के साथ खास बातचीत में रस्किन बांड अपने लिखे मशहूर कैरेक्टर रस्टी से जुड़े दिलचस्प किस्सा साझा करेंगे
2.15 बजे : स्पार्क्स, फ्लेम्स, एंबर्स-एक प्रेम कहानी जिंदगी. मृदुला गर्ग, अंदालिब वाजेद और देवप्रिया रॉय की सुकन्या दास के साथ खास बातचीत
3.15 बजे : बियोन्ड द वेल-हेम बोर्कर और अंदालिब वाजेद संदीप रॉय बातचीत करेंगे.
4.15 बजे : बदलती स्क्रीन, यादगार किरदार पर विनय भूषण के साथ पंकज कपूर व सुप्रिया पाठक और उनके फिल्मी सफर पर चर्चा होगी
6.30 बजे : शाम ए सूफियाना : सोनम कालरा व उनकी मंडली
रविवार : दो फरवरी
11.30 बजे : इतिहास का अगर-मगर, क्या दारा शिकोह बदल सकता था मुगल इतिहास? : अविक चंद्रा
12.30 बजे : वन्स अपॉन ए क्राइम : किस तरह मर्डर मिस्ट्रीज अपने समय से प्रभावित होती है. रस्किन बांड के साथ चर्चा करेंगी मालविका बर्ने
2.15 बजे : साहित्य के पंख, अनुवाद -गौरहरी दास, महादेव टोप्पो, विनय भूषण
3.10 बजे : द रेनबो इन द क्लोजेट-नेतम सदर, संदीप राय और रागा डिसिल्वा के साथ सुकन्या दास करेंगी खास बातचीत
चार बजे : कविता कैसेकेड : अनुज लुगुन, वंदना टेटे, रागा डिसिल्वा
पांच बजे : ऊषा उत्थुप-उल्लास की नाव-ऊषा उत्थुप की कहानी, उनकी जुबानी, बायोग्राफर विकास कुमार झा के साथ बातचीत
6.15 बजे : मयूरी अॉडिटोरियम सीएमपीडीएम में पंकज कपूर द्वारा लिखे नाटक दोपहरी का नाट्य पाठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें