कार्यों की जांच कराने की मांग
अनगड़ा. झाविमो नेता रिझू नायक ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की जांच कराने की मांग की है़ ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गेतलसूद स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अनुमंडलीय कार्यालय हमेशा बंद रहता है. वहीं क्षेत्र में कई चापानल खराब हैं. इसके अलावा […]
अनगड़ा. झाविमो नेता रिझू नायक ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की जांच कराने की मांग की है़ ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गेतलसूद स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अनुमंडलीय कार्यालय हमेशा बंद रहता है. वहीं क्षेत्र में कई चापानल खराब हैं. इसके अलावा अप्रैल 2008 से नवंबर 2012 की समयावधि के दौरान संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड में 2222 शौचालयों का निर्माण कराया गया, लेकिन धरातल में यह कहीं नहीं है़ उन्होंने आरोप लगाया है कि घटिया निर्माण के कारण जोन्हा, जानुम व सिंगारी में बने सार्वजनिक शौचालय बगैर उपयोग के ही जर्जर हो गये हैं़