profilePicture

24 साल की नौकरी में 23 साल की छुट्टी

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की एक अध्यापिका ने एक अलग तरह का रिकार्ड बनाया है, वो पिछले 23 सालों से अपने स्कूल से गायब हैं. 46 वर्षीय संगीता कश्यप इंदौर के अहिल्या आश्रम विद्यालय क्र मांक-1 में जीव विज्ञान पढ़ाती थीं, लेकिन पिछले 23 सालों में शायद ही वो कभी स्कूल में नजर आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 3:59 PM

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की एक अध्यापिका ने एक अलग तरह का रिकार्ड बनाया है, वो पिछले 23 सालों से अपने स्कूल से गायब हैं. 46 वर्षीय संगीता कश्यप इंदौर के अहिल्या आश्रम विद्यालय क्र मांक-1 में जीव विज्ञान पढ़ाती थीं, लेकिन पिछले 23 सालों में शायद ही वो कभी स्कूल में नजर आयी हों.विद्यालय की प्रिसिंपल सुषमा वैश्य ने बताया, ‘संगीता कश्यप 1990 में देवास महारानी राधाबाई कन्या विद्यालय में बतौर शिक्षिका नियुक्त हुई थीं. वहां वह 1991 से 1994 तक छुट्टी पर चली गयीं. वापस आने पर उन्हें इंदौर के इस स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया.’ सुषमा वैश्य ने आगे बताया, ‘संगीता ने 11वीं और 12वीं कक्षा की जीव विज्ञान की अध्यापिका के रूप में स्कूल में नियुक्ति ली लेकिन आते ही वो मैटरनिटी लीव पर चली गयीं और फिर लौट कर नहीं आयीं.’उन्हें काम पर बुलाने के लिए कई पत्र भेजे गये जो वापस लौट आये. नियमों के मुताबिक कोई भी अध्यापक पांच साल से अधिक अपनी ड्यूटी से गैर-हाजिर नहीं रह सकता है. इंदौर के शिक्षा अधिकारी संजय गोयल कहते हैं, ‘साल 2006-07 में भी इनको हटाने के लिए भोपाल स्थित मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग को लिखा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. हम इसके लिए फिर लिख रहे हैं.’ प्रिंसिपल कहती हैं कि स्कूल में जीव विज्ञान के और भी अध्यापक थे, इसलिए बच्चों को दिक्कत नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version