Advertisement
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले शिक्षा मंत्री, री-एडमिशन के नाम पर आर्थिक दोहन बंद होगा, आज से संभालेंगे कार्यभार
रांची/बेरमो : झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के प्राइवेट स्कूलों में री-एडमिशन फीस के नाम पर आर्थिक दोहन रुकेगा. निजी विद्यालयों में अभिभावकों से आर्थिक दोहन किया जाता है. मंत्री श्री महतो बुधवार को प्रभात खबर के बेरमो कार्यालय में बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा […]
रांची/बेरमो : झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के प्राइवेट स्कूलों में री-एडमिशन फीस के नाम पर आर्थिक दोहन रुकेगा. निजी विद्यालयों में अभिभावकों से आर्थिक दोहन किया जाता है.
मंत्री श्री महतो बुधवार को प्रभात खबर के बेरमो कार्यालय में बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर प्राइवेट स्कूलों की फीस की स्थिति से अवगत होंगे. सरकारी शिक्षकों को भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने की अनिवार्यता पर विचार किया जायेगा.
40 बच्चों पर एक शिक्षक की होगी व्यवस्था : शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में पैरवी लगाकर काफी शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण शहरी क्षेत्रों में करा लिया. लेकिन शिक्षक की जिस स्कूल में पोस्टिंग हुई है, उसे हर हाल में वहीं पढ़ाना होगा. सभी स्कूलों में 40 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था होगी. श्री महतो ने कहा कि झारखंड में सक्रिय शराब के अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसी जायेगी. शराब माफिया झारखंड में हरियाणा और पंजाब की जहरीली शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं, जिसे पीकर लोगों की असमय मौत हो रही है.
जगरनाथ महतो आज कार्यभार संभालेंगे
रांची : झारखंड के नवनियुक्त स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री जगनाथ महतो 31 जनवरी को कार्य भार संभालेंगे. कार्य भार संभालने के समय विभाग के प्रधान सचिव, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री महतो को 29 जनवरी को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग आवंटित हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement