11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा : मां शारदे की भक्ति में लीन रहे, मांगा ज्ञान का वर

भक्ति गीतों से गूंज रहे थे गांव अौर चौक-चौराहे अनगड़ा : गोंदलीपोखर, बेरवाड़ी, तुरूप, हेसल, अनगड़ा, चिलदाग, जोन्हा, गेतलसूद, सिरका, राजाडेरा, बोंगईबेड़ा, कामता व चतरा सहित अन्य जगहों के शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. जसपुरिया बीएड कॉलेज व आरटीसी स्कूल अनगड़ा में सरस्वती पूजा का विशेष […]

भक्ति गीतों से गूंज रहे थे गांव अौर चौक-चौराहे
अनगड़ा : गोंदलीपोखर, बेरवाड़ी, तुरूप, हेसल, अनगड़ा, चिलदाग, जोन्हा, गेतलसूद, सिरका, राजाडेरा, बोंगईबेड़ा, कामता व चतरा सहित अन्य जगहों के शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. जसपुरिया बीएड कॉलेज व आरटीसी स्कूल अनगड़ा में सरस्वती पूजा का विशेष आयोजन हुआ. अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, निदेशक शालिनी प्रिया, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं व प्रशिक्षुओं ने प्रतिमा स्थापित कर मां शारदे की पूजा-अर्चना की. प्रसाद वितरण किया.
लापुंग. शिक्षण संस्थानों, गांव व कस्बाई इलाकों में बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा मनायी गयी. राजकीय मवि लापुंग, उवि लापुंग, लालगंज, उत्क्रमित उवि महुगांव खास, ककरिया, दोलैंचा, देवगांव के अलावे अन्य गांवों में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की आराधना की गयी. कई स्थानों पर रात में गायन का कार्यक्रम हुआ.
हटिया. हटिया, तुपुदाना व सिंह मोड़ में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. हटिया महावीर चौक स्थित स्टडी प्वाइंट व पुकार क्लब द्वारा भव्य प्रतिमा स्थापित कर विद्युत सज्जा की गयी है.
रातू. रातू व आसपास के क्षेत्रों में मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. आदिवासी बाल विकास विद्यालय, एजुकेशन ब्रिज बाल संजीवनी स्कूल, महारानी प्रेम मंजरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर समेत अन्य स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राओं ने पूजा की. वहीं नवयुवक समिति आमटांड़ द्वारा विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है. शिव मंदिर काठीटांड़, काटू, लहना, झखराटाड़, ब्लॉक रोड, झिरी, कमड़े, सुंडील, चटकपुर, नवासोसो, पिर्रा, पाली, पंडरा में स्थापित प्रतिमा के दर्शन के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सरस्वती पूजा की धूम रही. क्षेत्र के सभी विद्यालयों व विभिन्न स्थानों में पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. मेराल में युवा विकास सरस्वती पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष हिंदवा उरांव ने किया. वहीं नगड़ी के उपकार क्लब, ज्योति संगम क्लब, एसएस स्पोर्टिंग क्लब, केसरी क्लब, सुभाष क्लब, चक्र सुदर्शन, मारुति संगम का पंडाल व विद्युत सज्जा देखने दूर दराज के ग्रामीण पहुंचे.
इटकी. इटकी व आसपास के गांवों में बसंत पंचमी सह सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न पूजा समितियों की ओर से प्रतिमा स्थापित कर विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. पाइनक्रेस्ट पब्लिक स्कूल, न्यू शिशु विद्या मंदिर, इटकी कॉलेज व कोइरीटोला स्थित कुशवाहा बाल समिति सहित कई स्थानों पर पूजा का आयोजन किया गया. कई पंडालों में शाम में भजन के अलावा फाग गायन भी हुआ.
चान्हो. चान्हो व मांडर प्रखंड में गुरुवार को सरस्वती पूजा की धूम रही. विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रसाद वितरण किया गया. कई जगह भव्य पंडाल बनाये गये हैं. करकट स्थित पूजा पंडाल का उदघाटन समाजसेवी सह अधिवक्ता आशुतोष तिवारी ने किया. इधर होटल प्रबंधन संस्थान ब्रांबे में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी व प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार, शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
बेड़ो. करमचंद भगत महाविद्यालय, विशु भगत महिला कॉलेज, एसएस प्लस टू, प्रोजेक्ट बालिका उवि, कस्तूरबा विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विवेकानंद डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएचइडी लोहरदगा रोड, बेड़ो बस्ती, देवीटोली बेड़ो, अंबा टोली में प्रतिमा स्थापित कर मां शारदे की पूजा की गयी.
ओरमांझी. प्रखंड के सरकारी, गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों में मां शारदे की पूजा की गयी. कई जगह पंडाल बनाये गये थे. जहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी.
बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. ठाकुरगांव में कई जगहों पर भव्य पंडाल बनाये गये हैं. जहां आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. स्टार क्लब के पंडाल का उद्घाटन विधायक समरी लाल ने किया.
नामकुम. प्रखंड के सिदरौल, बरगावा, प्रेस कॉलोनी, सदाबहार चौक, लोवाडीह, नामकुम बाजार सहित अन्य जगहों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर छात्रों ने पूजा-अर्चना की. सिदरौल तिवारी धर्मकांटा में स्थापित प्रतिमा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही. वहीं केतारी बागान स्थित आर्ट स्कूल में राष्ट्रीय कलाकार अरविंद पांडेय व बच्चों ने स्वयं से मूर्ति बनाकर उसकी पूजा की.
मेसरा. बूटी पानी टंकी स्थित आरटीसी बीएड कॉलेज, इंटर कॉलेज व उच्च विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, डॉ रुद्र नारायण महतो के अलावे शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें