रांची : संस्था को और ऊंचाइयों तक ले जायेंगे : संदीप

रांची : जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ) रांची नियो ने गुरुवार को होटल रेनड्यू में तीसरा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. समोराह का उद्घाटन झारखंड चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, संजीव पोद्दार, राखी जैन, गोरखपुर से आये हिमांशु अग्रवाल एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. हिमांशु अग्रवाल ने नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 8:57 AM
रांची : जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ) रांची नियो ने गुरुवार को होटल रेनड्यू में तीसरा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. समोराह का उद्घाटन झारखंड चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, संजीव पोद्दार, राखी जैन, गोरखपुर से आये हिमांशु अग्रवाल एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. हिमांशु अग्रवाल ने नये सदस्यों को शपथ दिलायी.
जबकि पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने अध्यक्ष संदीप कुमार जालान को शपथ दिलायी. संदीप जालान ने कहा कि संस्था को और ऊंचाइयों तक ले जायेंगे. वहीं, संदीप जालान ने योगेश अग्रवाल को सचिव और गोपेश गोयनका को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलाई.
वही चंद्रकांत सिंघानिया, प्रकाश रूंगटा, संदीप कनोइ, शुभम मोदी, रिंकू अग्रवाल, साकेत सर्राफ, अक्षत अग्रवाल, अभिषेक सिन्हा, अनिमेष निखिल, अंकित राजगढ़िया, मनीष बंसल, रोहित खिरवाल, संकेत लाठ, शंकर मुरारका, तुषार केडिया, विष्णु गोयल एवं नीलेश छावनिका को अलग-अलग पद की शपथ दिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version