रांची : बन जाती है बिल्डिंग, तब जांच करने पहुंचती है निगम की टीम

निर्माण कार्य शुरू होने के समय सोये रहते हैं अधिकारी रांची : पिछले एक सप्ताह से रांची नगर निगम के अधिकारी हरकत में हैं. शहर में अवैध रूप से बन रहे भवनों का निर्माण कार्य रोकने के लिए निगम की टीम प्रतिदिन शहर के विभिन्न मोहल्ले में जा रही है. यहां अवैध रूप से बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:00 AM
निर्माण कार्य शुरू होने के समय सोये रहते हैं अधिकारी
रांची : पिछले एक सप्ताह से रांची नगर निगम के अधिकारी हरकत में हैं. शहर में अवैध रूप से बन रहे भवनों का निर्माण कार्य रोकने के लिए निगम की टीम प्रतिदिन शहर के विभिन्न मोहल्ले में जा रही है. यहां अवैध रूप से बन रहे भवनों के मालिक को नोटिस देकर भवनों का निर्माण कार्य राेका जा रहा है.
निगम की इस कार्रवाई से अवैध रूप से भवन का निर्माण करा रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. आम लोग इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं. हालांकि लेकिन निगम की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जब भवनों का निर्माण कार्य शुरू होता है, तब निगम की टाउन प्लानिंग के अभियंता अवैध निर्माण पर क्यों नहीं रोक लगाते हैं. जब भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में होता है, तब इस पर रोक लगाने का मकसद क्या है.
अब तक करीब 50 भवनों को जारी किया गया है नोटिस
अवैध भवनों का जाल बिछा नदी का हो रहा अतिक्रमण
वार्ड नंबर 36 के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पीछे महावीर नगर कॉलोनी है. इस कॉलोनी में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गयी है. मोहल्ले में बिना किसी नक्शे के धड़ल्ले से बहुमंजिली इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य भी निगम के अभियंताओं की मिलीभगत से हो रहा है. इसी कॉलोनी के समीप ही अरगोड़ा नदी बहती है. वर्तमान में कई जगह पर इस नदी के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर उसे मिट्टी से भर कर चहारदीवारी खड़ी कर दी गयी है.
पूरे शहर में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण
रांची नगर निगम द्वारा भले ही अभी करीब 50 भवनों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन पूरे रांची शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण का काम जारी है.
अवैध निर्माण की जद में अपर बाजार से लेकर, मोरहाबादी, बरियातू, बड़गाईं, तिरिल कोकर, सामलाैंग, चुटिया से लेकर हिनू का इलाका है. अवैध रूप से बन रहे इन भवनों के निर्माण को राेकने की जिम्मेदारी जिस निगम के अभियंता पर है. वे भी केवल वसूली करने में लगे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version