CoronaVirus : रांची में एक और संदिग्‍ध छात्रा मिली, जांच के लिए RIMS ने लिया खून व स्‍वाब का नमूना

रांची : चीन में पढ़ाई करने वाली रांची की छात्रा का शुक्रवार को रिम्स में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. छात्रा कांके की रहने वाली है. शुक्रवार को रांची पहुंचने पर छात्रा को रिम्स लाया गया. रिम्स में उसे डॉ बिंदे कुमार की देखरेख में भर्ती किया गया. आइसोलेशन वार्ड में छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 7:02 PM

रांची : चीन में पढ़ाई करने वाली रांची की छात्रा का शुक्रवार को रिम्स में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. छात्रा कांके की रहने वाली है. शुक्रवार को रांची पहुंचने पर छात्रा को रिम्स लाया गया. रिम्स में उसे डॉ बिंदे कुमार की देखरेख में भर्ती किया गया. आइसोलेशन वार्ड में छात्रा के गला से स्वाब लिया गया. इसके अलावा ब्लड की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया. दोनों सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया.

स्वाब व ब्लड का सैंपल मैक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा लिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार को बजरा निवासी एक युवक को भी कोरोना वायरस के संदेह में रिम्स में भर्ती कराया गया. उसके खून का नमूना लेकर उसे भी छोड़ दिया गया था. युवक भी चीन में पढ़ाई कर रहा है. दोनों के रांची आने की सूचना दिल्‍ली एयरपोर्ट से रांची एयरपोर्ट को दी गयी. इसके बाद रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तत्‍परता दिखाते हुए रिम्‍स को सूचना दी और दोनों के नमूने जांच के लिए एकत्र किये जा सके.

रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि दोनों मरीजों के खून का नमूना लेकर जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट अगले दो दिन में मिलने की उम्मीद है. वैसे मरीजों को सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं है. ऐसे में उन्‍हें घर जाने दिया गया है. रिम्‍स प्रशासन दोनों पर नजर बनाये हुए है.

राज्‍य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की निगरानी को लेकर पिछले सप्‍ताह ही एडवाइजरी जारी की है. हालांकि राज्य में कोरोना-वायरस का कोई मामला अब तक नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी हर एडवाइजरी/अपडेट व दिशा-निर्देश की समीक्षा कर रहा है.

सभी जिले तथा स्वास्थ्य संस्थानों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर एलर्ट किया गया है. समाचार पत्रों एवं मीडिया की खबरों पर भी नजर रखी जा रही है. इससे पहले 24 जनवरी को विभाग ने ई-मेल के जरिए सभी जिलों को केंद्र सरकार से मिल रही जानकारी साझा की है.

Next Article

Exit mobile version