प्रतिनिधियों व कर्मियों का प्रशिक्षण 11 से

बुढ़मू . राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रखंड परिसर में चलाया जायेगा. सारले, छापर, उमेडंडा, मक्का, ओझासाड़म पंचायत का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र में चलेगा. मुरूपीरी, बुढ़मू, चकमे, चैनगढ़ा व हेसलपीरी पंचायत का प्रशिक्षण किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 6:00 PM

बुढ़मू . राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रखंड परिसर में चलाया जायेगा. सारले, छापर, उमेडंडा, मक्का, ओझासाड़म पंचायत का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र में चलेगा. मुरूपीरी, बुढ़मू, चकमे, चैनगढ़ा व हेसलपीरी पंचायत का प्रशिक्षण किसान भवन बुढ़मू में और बाड़े, गिंजोठाकुर गांव, गुरगांई व खखरा पंचायत का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभाकक्ष में चलेगा.

Next Article

Exit mobile version