भगवान शनि की प्रतिमा का कराया गया नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा आज
आज हवन व भंडारा होगा रांची : खादगढ़ा शनि देव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भगवान शनि देव की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया.शाम पांच बजे से शुरू हुआ यह नगर भ्रमण साढ़े सात बजे समाप्त हुआ. यह नगर भ्रमण मधुकम होते हुए चूना भठा चौक, न्यू मधुकम, सुखदेव नगर […]
आज हवन व भंडारा होगा
रांची : खादगढ़ा शनि देव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भगवान शनि देव की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया.शाम पांच बजे से शुरू हुआ यह नगर भ्रमण साढ़े सात बजे समाप्त हुआ. यह नगर भ्रमण मधुकम होते हुए चूना भठा चौक, न्यू मधुकम, सुखदेव नगर थाना रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ.
रास्ते भर भक्तों ने भगवान की प्रतिमा के आगे शीश झुका कर उनसे आशीर्वाद मांगा अौर फूल आदि छींटकर स्वागत किया. नगर भ्रमण के पश्चात प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. शनिवार को तीसरे दिन प्राण-प्रतिष्ठा कर हवन और भंडारा होगा. इसके बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा.