24 घंटे में आठ डिग्री गिरा पारा, ठंड बढ़ी, चार फरवरी को हो सकती है बारिश
रांची : राजधानी का तापमान पिछले 24 घंटे में सात डिग्री सेल्सियस गिरा है. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. शुक्रवार को तापमान सात डिग्री सेल्सियस हो गया. शुक्रवार को हवा की गति सामान्य से अधिक थी. तापमान गिर जाने के कारण धूप में […]
रांची : राजधानी का तापमान पिछले 24 घंटे में सात डिग्री सेल्सियस गिरा है. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. शुक्रवार को तापमान सात डिग्री सेल्सियस हो गया. शुक्रवार को हवा की गति सामान्य से अधिक थी.
तापमान गिर जाने के कारण धूप में भी ठंड का एहसास हो रहा था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि तीन फरवरी तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. चार फरवरी को आकाश में बादल छाये रहने तथा गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान चढ़ेगा. वहीं अधिकतम तापमान गिर सकता है.
प्याज और सब्जी की खेती कर सकते हैं किसान
रांची : पिछले कुछ दिनों तक बारिश हुई है. इससे मिट्टी में नमी है. आनेवाले दिनों में भी बारिश की संभावना है. बीएयू स्थित कृषि मौसम परामर्श सेवा के नोडल अधिकारी ने कहा है कि आलू की फसल के बाद खाली हुए खेतों में यदि सिंचाई की सुविधा हो, तो प्याज और गरमा सब्जी की खेती की तैयारी करें.
समय पर लगायी गयी सब्जियों में फली आना शुरू हो गया है. इसमें फली छेदक कीड़े भी लगने लगे हैं. इसमें कीटनाशी दवा प्रोफेनोस दो मिलीग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़कने की जरूरत है. आलू की फसल खाली होने के बाद किसान मूंग की खेती शुरू कर सकते हैं.