विकलांगों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाये: : जिप अध्यक्ष

बैठक में पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा फोटो : कुड़ू- 1 कार्यशाला में उपस्थित मंचासीन अतिथि. कुड़ू-2 कार्यशाला में पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं विकलांग.कुडू (लोहरदगा). प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में विकलांगों के लिए प्रखंडस्तर पर चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक की गयी. बैठक में पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 6:00 PM

बैठक में पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा फोटो : कुड़ू- 1 कार्यशाला में उपस्थित मंचासीन अतिथि. कुड़ू-2 कार्यशाला में पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं विकलांग.कुडू (लोहरदगा). प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में विकलांगों के लिए प्रखंडस्तर पर चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक की गयी. बैठक में पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत ने कहा कि विकलांगों को तिरस्कार की भावना से नहीं देखें. विकलांगों को प्रोत्साहित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ायें. राष्ट्रीय स्वावलंबी विकलांग संघ के जिलाध्यक्ष सह भंडरा जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव ने बताया कि जिले के सभी सातों प्रखंडों में विकलांगों को सरकार द्वारा मिलने वाली जनकल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. जिन विकलांगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्हें लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के शेख यासीन ने विकलांगों के संबंध में बताया कि विकलांगता 11 प्रकार की होती है. सभी में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा सहायता दी जाती है. विकलांगों को स्वामी विवेकानंद नि:शक्ता प्रोत्साहन राशि, ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, इयर माइक समेत अन्य उपकरण दिया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य शबनम प्रवीण, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, सीओ छवि बाला बारला, सीडीपीओ सोनिया मंजुल, गणेश लाल वर्णवाल, महंतम यादव, महेश चौहान, शंकर उरांव, धर्मेंद्र प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद, गोपाल राम, धनंजय पांडेय, मुखिया नीलू देवी, ब्रजकिशोर भगत, रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार समेत विकलांग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version