रांची : गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसकी तैयारी में जुट गया विभाग

रांची : राजधानी में गर्मी के मौसम में लोगों को 24 घंटे बिजली मिले, इसको लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने चार फरवरी को हटिया वन का अपग्रेडेशन कार्य पूरा करने का फैसला लिया है. इसको लेकर शटडाउन लिया गया है. इस दौरान मंगलवार को सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 9:09 AM
रांची : राजधानी में गर्मी के मौसम में लोगों को 24 घंटे बिजली मिले, इसको लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने चार फरवरी को हटिया वन का अपग्रेडेशन कार्य पूरा करने का फैसला लिया है. इसको लेकर शटडाउन लिया गया है.
इस दौरान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक राजधानी के कांके, धुर्वा, आरएंडडी, सेल और अरगोड़ा फीडर को ग्रिड से मिलने वाली बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके चलते कांके धुर्वा, मेकन, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन और अरगोड़ा में पूरी तरह या फिर आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कही गयी है. हालांकि वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिया है कि राजधानी के इन हिस्सों को अन्य सोर्स से बिजली दी जायेगी.
अलर्ट पर रहेंगे सभी सब स्टेशन के एइ व जेइ : शटडाउन के दौरान बिजली से संबंधित परेशानी नहीं हो, इसके लिए शहर के सभी सब स्टेशन में एइ व जेइ को अलर्ट रहने को कहा गया है. किसी आपात स्थिति में बिजली से संबंधित कोई भी खराबी आने की स्थिति में दूसरे फीडर से लाइन लेकर सप्लाई करने का आदेश दिया गया है.
शटडाउन लेने से पहले बैठक बुलायी जायेगी
आपूर्ति क्षेत्र रांची के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को गर्मी से पूर्व किये जाने वाले मेंटेनेंस कार्य को इसी महीने हर हाल में पूरा करने को कहा है.
इसके अलावा शटडाउन के पहले इन अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें सालाना मेंटेनेंस, ट्री कटिंग, उपकरण बदलने और ट्रांसफॉर्मर की स्थितियों का वास्तविक आकलन किया जायेगा. जारी निर्देश में कहा गया है कि चार फरवरी के ग्रिड शटडाउन के दिन ही इनमें से ज्यादातर काम को पूरा किया जाना है. अधिकारियों से कहा गया है कि प्रत्येक इलाके की हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल दूर करने का प्रयास करें.

Next Article

Exit mobile version