रांची : दिनेश गोप की पत्नियों को एनआइए ने लिया रिमांड पर

रांची : टेरर फंडिंग में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नी हीरा देवी व शकुंतला कुमारी को एनआइए ने शुक्रवार को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. इससे पूर्व एजेंसी ने दोनों को न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया. फिर आवेदन देकर दोनों के रिमांड की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 9:10 AM
रांची : टेरर फंडिंग में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नी हीरा देवी व शकुंतला कुमारी को एनआइए ने शुक्रवार को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. इससे पूर्व एजेंसी ने दोनों को न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया.
फिर आवेदन देकर दोनों के रिमांड की मांग की थी. अदालत ने तीन दिन के रिमांड की स्वीकृति दी. इसके बाद हीरा देवी और शकुंतला को पूछताछ के लिए एनआइए गुप्त स्थान पर ले गयी. गुरुवार को दोनों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. अनुसंधान के दौरान एनआइए ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों के कोलकाता स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. तब दिनेश गोप के निवेश संबंधी कई कागजात बरामद किये गये थे.
बता दें कि नोटबंदी के बाद पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के 25.38 लाख रुपए बेड़ो में पुलिस ने बरामद किये थे. इस मामले में 2018 में बेड़ो थाने में केस दर्ज किया गया था. बाद में एनआइए ने इस केस को टेकओवर किया था. मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि दिनेश गोप अब भी एनआइए की गिरफ्त से दूर है.

Next Article

Exit mobile version