11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डोनेशन के नाम पर ठगी करनेवाले की तलाश में जुटी पुलिस

रांची : इंटरनेट के जरिये बैंक में करोड़ों रुपये जमा होने का फेक डॉक्यूमेंट तैयार कर डोनेशन के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करनेवाले की तलाश में झारखंड पुलिस जुट गयी है. भास्करण जयकुमार ने इमेल के जरिये सीबीआइ के पास मामले की शिकायत की थी. सीबीआइ से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने […]

रांची : इंटरनेट के जरिये बैंक में करोड़ों रुपये जमा होने का फेक डॉक्यूमेंट तैयार कर डोनेशन के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करनेवाले की तलाश में झारखंड पुलिस जुट गयी है. भास्करण जयकुमार ने इमेल के जरिये सीबीआइ के पास मामले की शिकायत की थी. सीबीआइ से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को जांच के लिए झारखंड पुलिस के पास भेजा है. अब जांच शुरू की गयी है.
क्या है मामला: शिकायतकर्ता भास्करण जयकुमार ने सीबीआइ को भेजी शिकायत में बताया है कि एक व्यक्ति ने एनजीओ के नाम पर 60 करोड़ रुपये डोनेशन देने के लिए उनसे मुलाकात की. उसने खुद को एक ट्रस्ट से जुड़ा हुआ बताया था और डोनेशन देने के एवज में जयकुमार से 30 लाख रुपये की मांग की. साथ ही एडवांस में 10 लाख रुपये देने को कहा. जब जयकुमार ने डाेनेशन देनेवाले से कुछ दस्तावेज की मांग की, तब उन्हें रुपये देनेवाले पर संदेह हुआ. वहीं, ठगी का प्रयास करनेवाले व्यक्ति ने पूर्व में बैंक में 160 करोड़ रुपये जमा होने से संबंधित एक सर्टिफिकेट भी जयकुमार के पास भेजा था.
बाद में जब इस बात का सत्यापन किया गया, तो एकाउंट में सिर्फ आठ हजार रुपये जमा होने की ही जानकारी मिली. शिकायतकर्ता को इस बात का संदेह है कि ठगी करनेवाले व्यक्ति का एक गिरोह है, जो इंटरनेट के जरिये बैंक में रुपये जमा होने से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार लोगों को अपने झांसे में लेता है. इस घटना के पीछे साइबर अपराध से जुड़े एक्सपर्ट का भी हाथ हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें