रांची : क्रिकेट बैट के लिए पेटीएम से पेमेंट करने की बात कह खाते से उड़ाये 34 हजार
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र ने क्रिकेट बैट बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया. तब साइबर अपराधियों ने छात्र को 500 रुपये में बैट खरीदने के लिए फोन कर झांसे में लिया. इसके बाद छात्रा की मां के बैंक एकाउंट से 34 हजार रुपये निकाल लिये. साइबर फ्रॉड की शिकार द्वारिकापुरी […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र ने क्रिकेट बैट बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया. तब साइबर अपराधियों ने छात्र को 500 रुपये में बैट खरीदने के लिए फोन कर झांसे में लिया. इसके बाद छात्रा की मां के बैंक एकाउंट से 34 हजार रुपये निकाल लिये.
साइबर फ्रॉड की शिकार द्वारिकापुरी निवासी मधु देवी ने चुटिया थाना में अज्ञात साइबर अपराधी (एक मोबाइल नंबरधारक) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधी की तलाश में जुट गयी है.
29 जनवरी को ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था : प्राथमिकी के अनुसार, महिला के पुत्र यश रंजन ने 29 जनवरी को अपना क्रिकेट बैट बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था. इसके बाद एक मोबाइल नंबर से छात्र के मोबाइल पर मैसेज और कॉल आया. कॉल करनेवाले ने बैट खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए महिला के बेटे से कहा कि मैं तुम्हें बैट के एवज में 500 रुपये पेटीएम के माध्यम से पेमेंट कर देता हूं.
इसके बाद छात्र ने फोन करनेवाले द्वारा व्हाट्सएप पर भेजे गये पेटीएम के क्यूआरकोड को अपनी मां के मोबाइल से स्कैन किया. इतना करते ही महिला के एकाउंट से 34 हजार रुपये की निकासी हो गयी. जब महिला ने फोन कर वापस रुपये की मांग की. तब महिला को धमकी देते हुए यह कहा गया कि मैं पैसा वापस नहीं करूंगा. जो करना है कर लो. यह सुनने के बाद महिला घबरा गयी. इसके बाद चुटिया थाना पहुंची.