रांची : रिटायर के बाद खाली हाथ लौटे बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी

रांची : झारखंड में बीएसएनएल के 796 अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को रिटायर हो गये. इन कर्मियों के लिए दुख की बात यह रही कि आज के दिन भी वे खाली हाथ लौटे. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के साथ-साथ रेगुलर रिटायरमेंट होने वाले कर्मियों को एक पैसा भी नहीं मिला. न वेतन मिला और न ही रिटायरमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 9:13 AM
रांची : झारखंड में बीएसएनएल के 796 अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को रिटायर हो गये. इन कर्मियों के लिए दुख की बात यह रही कि आज के दिन भी वे खाली हाथ लौटे. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के साथ-साथ रेगुलर रिटायरमेंट होने वाले कर्मियों को एक पैसा भी नहीं मिला.
न वेतन मिला और न ही रिटायरमेंट बेनिफिट ही दिया गया. अधिकांश कर्मी मायूस होकर लौटे. ऐसे कर्मियों का कहना था कि जब वीआरएस लिया गया, तो कम-से-कम पैसा तो दे देते.
दिसंबर और जनवरी का नहीं मिला है वेतन : अधिकारियों व कर्मचारियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है. इसमें वर्तमान कर्मियों के अलावा रिटायर होने वाले कर्मी भी शामिल हैं. ऑल इंडिया बीएसएनएल एग्जेक्यूटिव एसोसिएशन के सर्किल सेक्रेटरी शशिकांत प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि रिटायरमेंट के दिन 3,001 रुपये का टोकन मनी हर कर्मी को दिया जाता था, उसे भी नहीं दिया गया. वेतन के साथ-साथ रिटारयरमेंट बेनिफिट भी नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version