10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में गरीबी दूर करने की पहल

आजीविका मिशन महिलाओं को कर रहा है जागरूकफोटो …लता में लता रानी, रांची – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों में फैलायी जा रही है जागरूकता झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ कर गरीबी दूर करने की पहल की जा रही है. सोसाइटी द्वारा […]

आजीविका मिशन महिलाओं को कर रहा है जागरूकफोटो …लता में लता रानी, रांची – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों में फैलायी जा रही है जागरूकता झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ कर गरीबी दूर करने की पहल की जा रही है. सोसाइटी द्वारा आजीविका कला जत्था के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गावों से गरीबी व सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत तीन अगस्त से गिरिडीह जिले से हो चुकी है. नुक्कड़ नाटक का आयोजन भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रांची के द्वारा किया जा रहा है. अब तक गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के धोवन्नी, छाताबाद और बसमाता जैसे गांवों में नुक्कड़ नाटक किया जा चुका है. संस्थान से आयी 10 महिला सदस्यों की टीम उम्मीद नामक नुक्कड़ नाटक एवं गानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के गठन के फायदे, नियम एवं प्रक्रिया के बारे में बता रही हैं. इस पहल से गांव की महिलाएं समूह से जुड़ने के फायदे, पलायन, नशाखोरी जैसे कई समाजिक मुद्दांे के प्रति जागरूक हो रही हैं. नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए भारी संख्या में गांव की महिलाएं जुट रही हैं. आंध्र प्रदेश की महिलाओं का एक दल देगा प्रशिक्षण गांवों में नुक्कड़ नाटक का यह जागरूकता अभियान संपन्न होने के पश्चात आंध्र प्रदेश की कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के रूप में महिलाओं का एक दल ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़ने का काम करेगा. महिलाएं 15 दिनों तक गांव-गांव में घूम कर ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़ विभिन्न हुनर का प्रशिक्षण भी देंगी. महिलाओं को समूह से जुड़ने के फायदे व सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी अवगत करायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें