जेएसडब्ल्यू का उत्पादन 12 फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली. जेएसडब्ल्यू स्टील ने जुलाई माह के दौरान कुल 11.13 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादित किया, जो पिछले साल के इसी माह से 12 फीसद अधिक है. सज्जन जिंदल की कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 9.91 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादित […]
नयी दिल्ली. जेएसडब्ल्यू स्टील ने जुलाई माह के दौरान कुल 11.13 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादित किया, जो पिछले साल के इसी माह से 12 फीसद अधिक है. सज्जन जिंदल की कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 9.91 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादित किया था. जुलाई माह के दौरान कंपनी ने 8.95 लाख टन फ्लैट उत्पादों का उत्पादन किया, जो पिछले साल इसी अवधि के उत्पादन से 12 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल जुलाई माह में कंपनी ने 7.96 लाख टन फ्लैट इस्पात उत्पादित किया था. इसी प्रकार आलोच्य माह में कंपनी के लॉग स्टील का उत्पादन 7 प्रतिशत घट कर 1.73 लाख टन रह गया, जो पिछले साल के इसी माह में 1.86 लाख टन था.