जुलाई मंे कारों की बिक्री बढ़ी

बाइक बाजार मंे भी आयी रौनकएजेंसियां, नयी दिल्लीघरेलू बाजार मंे वाहनांे की मांग मंे लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. जुलाई मंे लगातार तीसरे महीने कारों की बिक्री मंे बढ़ोतरी दर्ज हुई है. माह के दौरान घरेलू बाजार मंे कारों की बिक्री 5.04 प्रतिशत बढ़ कर 1,37,873 इकाई रही. जुलाई, 2013 मंे कारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 6:00 PM

बाइक बाजार मंे भी आयी रौनकएजेंसियां, नयी दिल्लीघरेलू बाजार मंे वाहनांे की मांग मंे लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. जुलाई मंे लगातार तीसरे महीने कारों की बिक्री मंे बढ़ोतरी दर्ज हुई है. माह के दौरान घरेलू बाजार मंे कारों की बिक्री 5.04 प्रतिशत बढ़ कर 1,37,873 इकाई रही. जुलाई, 2013 मंे कारों की बिक्री 1,31,257 इकाई रही थी. वाहन विनिर्माताआंे के संगठन सियाम ने उम्मीद जतायी है कि चालू वित्त वर्ष मंे घरेलू बाजार मंे कारांे की बिक्री मंे 5 से 10 फीसद का इजाफा होगा. सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, ‘नकारात्मक धारणा दूर हो चुकी है. लोग अब शोरूमांे मंे वापस लौट रहे हैं. अर्थव्यवस्था मंे सुधार के साथ आगामी महीनांे मंे कारांे की बिक्री मंंे और सुधार होगा.’ उन्हांेने कहा, ‘त्योहारी सीजन से पहले कई नए माडल पेश किये जाने वाले हैं. ऐसे मंे हम इस वर्ष कम से कम एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.’ माथुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही मंे कार बाजार की वृद्धि दर 2.89 प्रतिशत रही है. यदि यही रख जारी रहता है, तो इस साल हम 5 से 10 फीसद की वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.इनकी बिक्री बढ़ी जुलाई मंे देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार मंे बिक्री 15.45 फीसद बढ़ कर 72,782 इकाई हो गयी, जो पिछले साल इसी महीने में 63,040 इकाई रही थी. मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै कार्स इंडिया की बिक्री माह के दौरान 10.77 प्रतिशत बढ़ कर 12,286 इकाई पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान अवधि मंे 11,091 इकाई थी. इनकी बिक्री घटीटाटा मोटर्स की घरेलू बाजार मंे बिक्री जुलाई मंे 21.56 फीसद घट कर 8,546 इकाई रह गयी, जो पिछले साल इसी महीने मंे 6,703 इकाई रही थी. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनांे की बिक्री माह के दौरान 1.06 प्रतिशत घट कर 14,348 इकाई रह गयी, जो जुलाई, 2013 मंे 14,503 इकाई रही थी. दो पहिया वाहनों की बाढ़ सियाम के आंकडों के अनुसार जुलाई में दोपहिया वाहनांे की बिक्री 13.73 प्रतिशत बढ़ कर 12,87,462 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने मंे 11,32,066 इकाई रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल बिक्री 6.17 फीसद बढ़ कर 8,59,290 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 8,09,386 इकाई थी. प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प की घरेलू बाजार मंे बिक्री 10.34 फीसद बढ़ कर 4,63,869 इकाई रही, जो इससे पिछले साल जुलाई मंे 4,20,397 इकाई रही थी. वहीं बजाज आटो की बिक्री 18.35 फीसद घट कर 1,25,053 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि मंे 1,53,173 इकाई रही थी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बाइक बिक्री इस दौरान 5.26 प्रतिशत बढ़ कर 1,48,012 इकाई रही, जो जुलाई, 2013 मंे 1,40,611 इकाई रही थी. स्कूटर खंड मंे कुल बिक्री जुलाई मंे 37.1 प्रतिशत बढ़ कर 3,72,136 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान अवधि मंे 2,71,438 इकाई रही थी.

Next Article

Exit mobile version