रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच 4 फरवरी से कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. यह सिलसिला 7 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग की मानें, तो चार फरवरी को प्रदेश में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा अथवा गर्जन एवं वज्रपात हो सकता है. 5 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी भागों यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
छह फरवरी को राजधानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह 7 फरवरी को भी दक्षिणी झारखंड में एक-दो जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
इधर, रांची और इसके आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें, तो 4,5 और 6 फरवरी को सामान्यत: बादल छाये रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी जायेगी. 2 फरवरी को रांची का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 3 फरवरी को 11 डिग्री और इसके बाद 6 फरवरी तक 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान में 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.