रांची : सरकार का काम दिखेगा कानून कड़ाई से लागू हो : बंधु तिर्की
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि आने वाले समय में सरकार का काम दिखेगा. हेमंत सोरेन सरकार सही नीयत से काम कर रही है. केवल अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की जरूरत है. सरकार के विजन को धरातल पर उतारने की जरूरत है. राज्य में पांचवीं अनुसूची के कानून का कड़ाई […]
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि आने वाले समय में सरकार का काम दिखेगा. हेमंत सोरेन सरकार सही नीयत से काम कर रही है. केवल अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की जरूरत है. सरकार के विजन को धरातल पर उतारने की जरूरत है. राज्य में पांचवीं अनुसूची के कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए. पांचवीं अनुसूची यहां के आदिवासियों के लिए रक्षा कवच है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट को कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है, लेकिन अफसरों की लापरवाही को भी रोकना है. श्री तिर्की ने कहा कि यहां की कला, संस्कृति, भाषा पर विशेष जोर देने की जरूरत है.
इस दिशा में कार्य योजना बना कर काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से बार-बार आग्रह किया है कि ट्राइबल सब-प्लान के काम में किसी तरह का विचलन न हो. इसको लेकर शासन के स्तर पर उदासीनता रही है. इसे दूर करने की जरूरत है. श्री तिर्की ने कहा कि अफसरों को सचिवालय से बाहर निकल कर गांव-देहात का दुख-दर्द समझना होगा. लोगों की जरूरत के हिसाब से योजना बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कई अव्यावहारिक योजनाएं बनायी थीं. ऐसी योजनाओं से सरकार को बचना होगा. राज्य में एसटी-एससी छात्रों के छात्रवृत्ति और उच्च शिक्षा को लेकर कारगर योजना बननी चाहिए.