रांची : एंबुलेंस जाम में फंसी रही, मंत्री खुद को लड्डू से तौलवाते रहे : भाजपा

रांची : भाजपा ने जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत कार्यक्रम में जाम के दौरान एंबुलेंस फंसने से दो लोगों की माैत पर सरकार को आड़े हाथ लिया है. पूरी घटना के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जिम्मेवार ठहराया है और पद से हटाने की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 8:46 AM
रांची : भाजपा ने जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वागत कार्यक्रम में जाम के दौरान एंबुलेंस फंसने से दो लोगों की माैत पर सरकार को आड़े हाथ लिया है. पूरी घटना के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जिम्मेवार ठहराया है और पद से हटाने की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में जमशेदपुर शहर को शाहीनबाग की तरह बंधक बना कर रखा गया. स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने लगभग चार घंटे तक पूरे जमशेदपुर शहर की यातायात व्यवस्था को ठप रखा. पांच एंबुलेंस जाम में फंसे रहे. दो मरीजों की इलाज के अभाव में मौत हो गयी.
प्रवक्ता ने कहा कि यह अत्यंत ही दुखद और हृदय विदारक मौत है. इसके लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेवार हैं. हद तो तब हो गयी, जब एंबुलेंस जाम में फंसी थी और उसका ड्राइवर मंत्री के समर्थकों से जाने देने की मिन्नत करता रहा. श्री शाहदेव ने कहा कि उसी समय स्वास्थ्य मंत्री सड़क पर अपने आप को लड्डुओं से तौलवा रहे थे. भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वास्थ्य मंत्री पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि जाम लगाने के लिए दोषी लोगों पर दफा 302 के तहत मुकदमा दायर किया जाये.

Next Article

Exit mobile version