Advertisement
सिल्ली : संस्कृति को बचाने के लिए टुसू कार्निवाल जरूरी
सिल्ली : रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ खेलगांव लगाम में आयोजित आठ दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन टुसू कार्निवाल का आयोजन किया गया. इसमें सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से सौ से भी ज्यादा टुसू व चौड़ल कार्निवाल का हिस्सा बने. गांव की महिलाएं टुसू […]
सिल्ली : रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ खेलगांव लगाम में आयोजित आठ दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन टुसू कार्निवाल का आयोजन किया गया.
इसमें सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से सौ से भी ज्यादा टुसू व चौड़ल कार्निवाल का हिस्सा बने. गांव की महिलाएं टुसू गीतों पर नाचते-गाते कार्निवाल में शामिल हुईं. बेहतर प्रदर्शन करने वाली टुसु समितियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं अन्य सभी टुसू लेकर आनेवाली समितियों को प्रोत्साहित किया गया.
मौके पर महोत्सव के संरक्षक सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि टुसू पर्व हर इलाके में मनाया जाता है. पर समय के साथ-साथ कई जगहों पर यह परंपरा समाप्त हो रही है. यह टुसू कार्निवाल इस परंपरा को अक्षुण्ण रखने की दिशा में उत्साहवर्धन करेगा. वहीं गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से झारखंडी सभ्यता व संस्कृति को बचाया जा सकता है. पुरस्कार वितरण समारोह में सुदेश महतो, लंबोदर महतो सहित अन्य अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
समारोह का संचालन सुनील सिंह ने किया. इस अवसर में जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, इचागढ़ के हरेलाल महतो, जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, फुलकुमारी, वीणा मुंडा, झालु महतो, धनेश्वर महतो, कलेवर महतो, बिरेंद्र महतो, भगीरथ हजाम, अजय कुमार महतो, शिशुपाल महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement