हटिया : दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की गयी जान
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग चौक के पास दो कार जेएच01एए-9798 व जेएच05जेड-9205 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में एक कार में सवार सारस्वत श्रीवास्तव (26) एवं सत्यजीत मिश्रा (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना कीसूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स […]
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग चौक के पास दो कार जेएच01एए-9798 व जेएच05जेड-9205 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में एक कार में सवार सारस्वत श्रीवास्तव (26) एवं सत्यजीत मिश्रा (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना कीसूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया तथा दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी.
इस संबंध में तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि शनिवार को उक्त दोनों युवक रांची से वास्तु विहार हरदाग स्थित अपने घर जा रहे थे.
इसी दौरान खूंटी की ओर से आ रही कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी कार में सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज चल रहा है. मृतक सारस्वत श्रीवास्तव चाईबासा का रहनेवाला है, जो वर्तमान में हरदाग वस्तु विहार में रहता था. जबकि सत्यजीत मिश्रा पुरी (अोड़िशा) का रहनेवाला था और वर्तमान में नगड़ा टोली, लालपुर (रांची) में रहता था.