रांची : मनरेगा को ऊंचाई तक ले जाने का लें संकल्प : त्रिपाठी
रांची : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में मनरेगा को ऊंचे पायदान तक ले जाना है. ऐसे में सारे लोग मिल कर इसका संकल्प लें. दो फरवरी को मनरेगा दिवस पर उन्होंने मनरेगाकर्मियों व पदाधिकारियों के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन मनरेगा मजदूरों के पास जमीन नहीं है, वैसे मजदूर […]
रांची : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में मनरेगा को ऊंचे पायदान तक ले जाना है. ऐसे में सारे लोग मिल कर इसका संकल्प लें. दो फरवरी को मनरेगा दिवस पर उन्होंने मनरेगाकर्मियों व पदाधिकारियों के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन मनरेगा मजदूरों के पास जमीन नहीं है, वैसे मजदूर कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वे कृत संकल्प हैं. 100 दिन रोजगार प्राप्त करने के बाद मनरेगा मजदूरों का अब पलायन नहीं करना पड़ेगा. मनरेगा मजदूर अपने स्वेच्छा के अनुसार कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर सकते हैं.