15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : लोहरदगा में तिरंगा यात्रा पर हमले के बाद हुई हिंसा के विरोध में बेड़ो बंद

रांची : लोहरदगा जिला में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के समर्थन में निकली रैली पर हमले के बाद उपजी स्थिति के विरोध में रांची जिला के बेड़ो प्रखंड में अघोषित बंद रहा. सोमवार को सभी दुकानें और बाजार बंद रहीं. लोगों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद कर दीं. बेड़ो में […]

रांची : लोहरदगा जिला में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के समर्थन में निकली रैली पर हमले के बाद उपजी स्थिति के विरोध में रांची जिला के बेड़ो प्रखंड में अघोषित बंद रहा. सोमवार को सभी दुकानें और बाजार बंद रहीं. लोगों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद कर दीं.

बेड़ो में लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी सोमवार को नहीं लगा. प्रखंड के तुको में भी बंद का आलम रहा. यहां भी सारी दुकानें बंद देखी गयीं. बंद का असर लापुंग में भी देखा गया, जहां बेड़ो और तुको की तरह बाजार की तमाम दुकानों के शटर बंद रहे.

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी, 2020 को लोहरदगा जिला में विश्व हिंदू परिषद ने तिरंगा यात्रा निकाली थी, जिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति थी और करीब एक सप्ताह तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लगी थी. अभी भी माहौल पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें