रांची : पांच अप्रैल से मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती रैली
रांची : सेना ने युवाओं को देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इसके तहत 24 जिलों के योग्य पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पांच से 18 अप्रैल तक मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती का आयोजन किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है. पंजीयन पांच फरवरी से 20 मार्च तक कर […]
रांची : सेना ने युवाओं को देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इसके तहत 24 जिलों के योग्य पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पांच से 18 अप्रैल तक मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती का आयोजन किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है. पंजीयन पांच फरवरी से 20 मार्च तक कर सकते हैं.
रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 21 मार्च तक से चार अप्रैल तक अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजे जायेंगे. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गयी तिथि को दिये गये स्थान पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. विस्तृत जानकारी www.joinindianarmy. nic.in पर पांच फरवरी से 20 मार्च तक प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी रिक्यूरिटिंग निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह पटियाल ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद एडमिट कार्ड ई-मेल पर भेजे जायेंगे और एडमिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी भी दी जायेगी. कर्नल पटियाल ने कहा कि सेना में भर्ती निष्पक्ष एवं पारदर्शी है. इसलिए किसी दलाल के चक्कर में नहीं पड़े और उनके झांसे में नहीं आयें.