कर्रा : टेंपो पलटने से एक की मौत, तीन लोग घायल
जरियागढ़ थाना के होचोर गांव के समीप दुर्घटना कर्रा : जरियागढ़ थाना क्षेत्र के होचोर गांव के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में लापुंग थाना क्षेत्र के दानेकेरा जगुवाटोली गांव निवासी मनसा मुंडा की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी टेंपो (जेएच01बीजी-8049) से मरखी व […]
जरियागढ़ थाना के होचोर गांव के समीप दुर्घटना
कर्रा : जरियागढ़ थाना क्षेत्र के होचोर गांव के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में लापुंग थाना क्षेत्र के दानेकेरा जगुवाटोली गांव निवासी मनसा मुंडा की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी टेंपो (जेएच01बीजी-8049) से मरखी व गमी कार्य से बकसपुर स्टेशन टोली से अपने गांव लौट रहे थे.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की लाइट से टेंपो चालक की आंखें चौंधिया गयी अौर उसने टेंपो से नियंत्रण खो दिया. जिससे टेंपो पलट गया. घटनास्थल पर ही मनसा मुंडा की मौत हो गयी. वहीं फेकू मुंडा, सुमी मुंडाइन व बिरुवा मुंडा घायल हो गये. खबर मिलते ही जरियागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को थाना ले आयी. वहीं घायलों का उपचार कराकर उन्हें घर भेज दिया गया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
दुर्घटना में बाइक सवार घायल
इटकी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के चचगुरा महरा पतरा के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार नारी गांव (इटकी) निवासी वीरेंद्र उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे बेड़ो अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार ट्रेलर (एचएल01जी-0445) खराब हालत में सड़क किनारे खड़ा था. जिसे बाइक (जेएच01टी-2990) सवार वीरेंद्र सामने से आ रहे एक अन्य वाहन के कारण देख नहीं सका.