बेड़ो और लापुंग में बंद रही दुकानें, छोटे वाहन नहीं चले

सोमवार सब्जी बाजार में एक भी किसान व व्यापारी नहीं पहुंचे बेड़ो : सीएए के समर्थन व लोहरदगा की घटना के विरोध में सोमवार को बेड़ो शहरी क्षेत्र की दुकानें, साप्ताहिक सब्जी बाजार व तुको गांव स्थित दुकानें बंद रही. दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान स्वत: बंद रखे. बंद के कारण राज्य के सबसे बड़े साप्ताहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 8:59 AM
सोमवार सब्जी बाजार में एक भी किसान व व्यापारी नहीं पहुंचे
बेड़ो : सीएए के समर्थन व लोहरदगा की घटना के विरोध में सोमवार को बेड़ो शहरी क्षेत्र की दुकानें, साप्ताहिक सब्जी बाजार व तुको गांव स्थित दुकानें बंद रही. दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान स्वत: बंद रखे. बंद के कारण राज्य के सबसे बड़े साप्ताहिक सोमवार सब्जी बाजार में एक भी किसान व व्यापारी नहीं पहुंचे.
शहरी क्षेत्र के गली-मुहल्ले की दुकानें यहां तक कि दवा दुकान भी बंद रहे. रांची-गुमला मुख्य मार्ग व लोहरदगा मार्ग में आवागमन सुचारु रहा. वहीं गुमला व लोहरदगा रोड के पास से चलनेवाले टेंपो व छोटे यात्री वाहन नहीं चले. बंद के मद्देनजर डीएसपी संजय कुमार के निर्देश पर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए सभी चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. थाना प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, एसआइ आकाश दीप, एएसआइ सीताराम मांझी, बाबूलाल टुडू दिन भर शहर में गस्त लगाते रहे. बंद के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोगों ने कहा कि सोमवार सब्जी बाजार में ऐसी बंदी कभी देखने को नहीं मिली थी.

Next Article

Exit mobile version