रांची : हजारीबाग स्थित क्षितिज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से इलाज करा रहे लातेहार के एक बच्ची की मौत हो गयी. पूर्व में बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना से हो रहा था. पर एक फरवरी को बच्ची की मौत हो गयी, तो अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची की मां सोनी देवी को 70 हजार रुपये का बिल थमा दिया. बच्चे का शव लेने के लिए परिजनों ने 53 हजार रुपये का भुगतान किया, तब शव मिला. इसकी शिकायत झामुमो लातेहार जिला कमेटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्रवीट कर की. मुख्यमंत्री ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए हजारीबाग के उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया.
रांची : अस्पताल में एक बच्चे की मौत, सीएम ने जांच का आदेश दिया
रांची : हजारीबाग स्थित क्षितिज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से इलाज करा रहे लातेहार के एक बच्ची की मौत हो गयी. पूर्व में बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना से हो रहा था. पर एक फरवरी को बच्ची की मौत हो गयी, तो अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची की मां सोनी देवी को 70 हजार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है