Advertisement
रांची : विवि शिक्षक प्रोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर शिक्षक समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने से खासे नाराज हैं. शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार, जेपीएससी व विवि के बीच शिक्षकों की प्रोन्नति फंस गयी है. इसे देखते हुए स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर प्रोन्नति प्रकिया में तेजी लाने व गाइडलाइन में […]
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर शिक्षक समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने से खासे नाराज हैं. शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार, जेपीएससी व विवि के बीच शिक्षकों की प्रोन्नति फंस गयी है. इसे देखते हुए स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर प्रोन्नति प्रकिया में तेजी लाने व गाइडलाइन में त्रुटि की अोर ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया है. सचिव डॉ एलके कुंदन ने कहा है कि विवि शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जेपीएससी में लंबित है.
दो शिक्षक सदस्य रहने के बावजूद प्रक्रिया में विलंब समझ से परे है. समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने पर विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य के 47 पदों में 23 पद रिक्त रह गये. 31 दिसंबर 2008 के बाद प्रोन्नति का परिनियम बना ही नहीं अौर सभी तरह की प्रोन्नतियां रोक कर रखी गयी.
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में यदि किसी शिक्षक ने 31 दिसंबर 2013 तक अोरिएंटेशन/रिफ्रेशर कोर्स कर लिया है, तो उनकी प्रोन्नति की वास्तविक तिथि 31 दिसंबर 2008 के अंदर होगी. इसके अलावा लगभग चार माह बीतने पर भी डेट शिफ्टिंग का मामला शिक्षकों के गले की फांस बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement