रांची : सीएम हेमंत सोरेन से मिले बीआइटी मेसरा के वीसी

रांची : बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो एस कोनार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कार्यालय में मुलाकात की़ उन्होंने मुख्यमंत्री को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की और इस बात पर खुशी जतायी कि बीआइटी मेसरा का एक पूर्व छात्र आज राज्य का नेतृत्व कर रहा है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 9:02 AM
रांची : बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो एस कोनार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कार्यालय में मुलाकात की़ उन्होंने मुख्यमंत्री को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की और इस बात पर खुशी जतायी कि बीआइटी मेसरा का एक पूर्व छात्र आज राज्य का नेतृत्व कर रहा है़
उन्होंने विश्वास जताया कि उनके सक्षम नेतृत्व में झारखंड का सर्वांगीण विकास होगा़कुलपति ने कहा कि बीआइटी मेसरा कुशल व प्रशिक्षित मानवशक्ति प्रदान कर राज्य के विकास में महती भूमिका निभा सकता है़ जल संसाधन प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, वन संरक्षण, कृषि व ग्रामीण विकास के लिए जैव प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार में इसकी विशेषज्ञता का उपयोग राज्य के विकास के लिए किया जा सकता है़ कुलपति ने सीएम को बीआइटी के नये कार्यक्रमों व नये पाठ्यक्रमों से भी अवगत कराया, जिनके जल्द शुरू करने की योजना है़
ज्यादा विद्यार्थियों और संकायों को समायोजित करने के लिए इसके परिसर के विस्तार पर भी चर्चा हुई़ मुख्यमंत्री ने संस्थान के प्रति अपनी गहरी रुचि दिखाई है और बीआइटी मेसरा का सर्वांगीण विकास देखने की इच्छा व्यक्त की़ संस्थान के मानक को वैश्विक संस्थान के स्तर तक उठाने के लिए हर संभव मदद देने पर अपनी सहमति जतायी़ मौके पर रजिस्ट्रार प्रो एपी कृष्णा भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version