नदी में डूबने से किसान की मौत
चान्हो़ कोइल नदी में डूबने से शुक्रवार को चान्हो के गणेशपुर निवासी शनि उरांव (40) की मौत हो गयी. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. शनि उरांव खेत में काम करने के बाद नहाने के लिए गांव के समीप कोइल नदी में गया था़ इसी क्रम में वह गहरे पानी मंे चला गया और […]
चान्हो़ कोइल नदी में डूबने से शुक्रवार को चान्हो के गणेशपुर निवासी शनि उरांव (40) की मौत हो गयी. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. शनि उरांव खेत में काम करने के बाद नहाने के लिए गांव के समीप कोइल नदी में गया था़ इसी क्रम में वह गहरे पानी मंे चला गया और डूब गया. इसकी सूचना चान्हो पुलिस को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका था.