रांची : झारखंड विकास मोर्चा विधायक प्रदीप यादव पर कार्रवाई कर सकती है. पार्टी ने उनसे 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल, पार्टी महासचिव अभय सिंह ने एक पत्र जारी करके प्रदीप यादव से जवाब मांगा है.
अभय सिंह ने प्रदीप यादव को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिया जा रहा बयान पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध प्रतीत हो रहा है. आपके द्वारा पार्टी अध्यक्ष के विरुद्ध भी बयान दिया गया जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ. 20 जनवरी को गोड्डा में कांग्रेस द्वारा सीएए के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आपने पार्टी के निर्देश के बिना हिस्सा लिया और भाषण दिया.
आगे पार्टी महासचिव ने कहा कि 23 जनवरी को आपने पार्टी के निर्देश के बिना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे. 30 जनवरी को आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके कांग्रेस पार्टी में जाने के संकेत दिये हैं.
ये सारी बातें बतातीं हैं कि आप पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. आगे पत्र में लिखा गया है कि आप पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष के निर्देश से आप 48 घंटे के अंदर मामले को लेकर स्पष्टीकरण दें. अन्यथा आप पर पार्टी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.