फर्स्ट मार्क स्कूूल के बच्चों ने बनायी मनमोहक राखियां

बच्चों ने पेड़ बचाने का भी लिया संकल्पफोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबरियातू के बूटी रोड स्थित फर्स्ट मार्क स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दो से पांच के बच्चों के बीच राखी व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता हुई. इस दौरान बच्चों ने मनमोहक, सुंदर राखियां व कार्ड बनाया. स्कूल की निदेशिका कल्पना सोरेन ने बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:00 PM

बच्चों ने पेड़ बचाने का भी लिया संकल्पफोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबरियातू के बूटी रोड स्थित फर्स्ट मार्क स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दो से पांच के बच्चों के बीच राखी व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता हुई. इस दौरान बच्चों ने मनमोहक, सुंदर राखियां व कार्ड बनाया. स्कूल की निदेशिका कल्पना सोरेन ने बच्चों की कला की सराहना की. पेड़ की कटाई व तस्करी को देखते हुए बच्चों ने पेड़ को राखी बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया. बच्चों ने बताया कि रक्षाबंधन सिर्फ एक डोर नहीं है, बल्कि एक-दूसरे के प्रति हमारी रक्षा करने की भावनाओं को उजागर करता है. कार्यक्रम में प्रशासक प्रमोद कुमार उपस्थित थे. राखी व कार्ड प्रतियोगिता के विजेताकक्षा राखी प्रतियोगिताकार्ड प्रतियोगितादोकोमल सिंहशुभम कुमारतीननिम्मीपीयूष कुमारचारअलिसा अंजुमअभिषेकपांचमैविश्रीन अविनाश

Next Article

Exit mobile version