रांची : नागपुरी के दो प्रमुख साहित्यकार को प्रफुल्ल सम्मान 2019 प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. ज्ञातव्य हो प्रफुल्ल कुमार राय नागपुरी साहित्य के पुरोधा रहे हैं. उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष दो नागपुरी कलाकार साहित्यकार को प्रफुल्ल साहित्य सम्मान दिया जाता है.
इस बार अपने साहित्यिक सेवा एवं भाषा साहित्य के योगदान के लिए श्री धनेंद्र प्रवाही एवं प्रख्यात नागपुरी गायक कलाकार श्री महावीर नायक को प्रफुल्ल सम्मान देने का निर्णय लिया गया है.
दोनों साहित्यकारों का चयन मंगलवार को एक चयन समिति ने ली. इस बैठक में नागपुरी भाषा परिषद की महासचिव श्रीमती शकुंतला मिश्र, डॉ सुभाष साहू, डॉ अशोक बड़ाईक, शोधार्थी संघ के अध्यक्ष राम कुमार, विजय कुमार साहू, संतोष कुमार भगत, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, सौरभ बर्मन, युगेश कुमार महतो, योगेश प्रजापति, मनोज कच्छप, इसके अलावा नागपुरी भाषा के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
सभी ने इस प्रस्ताव का सर्व सहमति से समर्थन किया. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष प्रफुल्ल जयंती समारोह के अवसर पर पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि नागपुरी भाषा के छात्र-छात्राएं अपने विरासत को बचाएंगे और अपनी भाषा से संबंधित ऐतिहासिक भौगोलिक स्थानों के भ्रमण पर जाएंगे.