पूर्व सीएम समेत 39 पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस, विधानसभा ने दी सात दिनों की महोलत

विधानसभा ने पहले दिया था 10 दिनों का समय, इस बार दी सात दिनों की मोहलत रांची : विधानसभा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 39 पूर्व विधायकों को फिर से आवास खाली करने का नोटिस दिया है. इस बार पूर्व विधायकों को आवास खाली करने के लिए सात दिनों की मोहलत दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 5:55 AM
विधानसभा ने पहले दिया था 10 दिनों का समय, इस बार दी सात दिनों की मोहलत
रांची : विधानसभा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 39 पूर्व विधायकों को फिर से आवास खाली करने का नोटिस दिया है. इस बार पूर्व विधायकों को आवास खाली करने के लिए सात दिनों की मोहलत दी गयी है.
झारखंड विधानसभा के उप सचिव गिरवरधारी प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले भी आवास खाली करने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन अब तक आवास खाली नहीं किया गया है. ऐसे में सात दिनों की फिर से मोहलत दी जा रही है. यह भी कहा गया है कि जो पूर्व विधायक खुद आवास में नहीं रह रहे हैं, उसका ताला खोल दिया जाये, ताकि पंचम विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को आवास आवंटन किया जा सके.
पिछले विधानसभा में चुनाव जीत कर आये विधायकों में से 39 ऐसे हैं, जो इस बार चुनाव जीत कर विधानसभा नहीं पहुंच पाये हैं. हालांकि साइमन मरांडी, गणेश गंझू, डॉ जीतूचरण राम, साधु चरण महतो, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, विमला प्रधान, हरिकृष्ण सिंह, संजीव सिंह व लक्ष्मण टुडू 2019 में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े. साइमन मरांडी की जगह उनके पुत्र ने चुनाव लड़ कर विधानसभा चुनाव जीता है.
वहीं भाजपा की ओर से टिकट काटे जाने की वजह से नौ वर्तमान विधायक चुनाव नहीं लड़े थे. हालांकि कई विधायकों ने दल बदल कर चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाये. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास फिलहाल एचइसी सेक्टर तीन स्थित एफ टाइप के आवास संख्या-33 में रह रहे हैं. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है.
इन्हें भेजा गया है नोटिस : ताला मरांडी, साइमन मरांडी, अशोक कुमार, जानकी प्रसाद, मनोज कुमार यादव, निर्मला देवी, गणेश गंझू, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, राजकुमार यादव, नागेंद्र महतो, जय प्रकाश वर्मा, निर्भय कुमार शाहाबादी, बबीता देवी, नागेश्वर महतो, फूलचंद मंडल, अरूप चटर्जी, संजीव सिंह, राजकिशोर महतो, कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, मेनका सरदार, रामचंद्र सहिस, साधुचरण महतो, शशिभूषण सामड़, सीमा देवी, रघुवर दास, राम कुमार पाहन, डॉ जीतूचरण राम, गंगोत्री कुजूर, पौलुस सुरीन, शिवशंकर उरांव, विमला प्रधान, सुखदेव भगत, हरिकृष्ण सिंह, प्रकाश राम, देवेंद्र कुमार सिंह, राधाकृष्ण किशोर, कुशवाहा शिवपूजन मेहता व सत्येंद्र नाथ तिवारी.
रघुवर ने आवास आवंटन को लेकर दिया आवेदन, फिलहाल निर्णय नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से रघुवर दास ने आवास आवंटन के लिए सरकार के पास आवेदन दिया है. हालांकि इस पर अभी तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया है. झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा व अर्जुन मुंडा को सरकार की ओर से आवास आवंटित है. फिलहाल वे सरकार की ओर से आवंटित आवासों में रह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version