शीना संधु शेखर ने वित्त परामर्शी के पद पर योगदान दिया (तसवीर भी है)
रांची : रांची विवि के वित्त परामर्शी (एफए) के पद पर शीना शेखर संधु ने आठ अगस्त को योगदान दिया. राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने श्रीमती शेखर की नियुक्ति की है. विवि के वित्त परामर्शी एमए अंसारी ने श्रीमती शेखर को प्रभार सौंप दिया. कुलपति डॉ एलएन भगत की अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डॉ […]
रांची : रांची विवि के वित्त परामर्शी (एफए) के पद पर शीना शेखर संधु ने आठ अगस्त को योगदान दिया. राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने श्रीमती शेखर की नियुक्ति की है. विवि के वित्त परामर्शी एमए अंसारी ने श्रीमती शेखर को प्रभार सौंप दिया. कुलपति डॉ एलएन भगत की अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन के समक्ष श्रीमती शेखर ने योगदान किया. इससे पूर्व वह एचपी टेलीकॉम सर्किल, कुसुप्ती, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में ज्वाइंट कंट्रोलर, कम्यूनिकेशन एकाउंट्स के पद पर कार्यरत थीं. इनकी प्र्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने श्रीमती शेखर को नीलांबर-पीतांबर विवि, मेदिनीनगर में भी वित्त परामर्शी की नियमित नियुक्ति होने तक वहां का अतिरिक्त प्रभार दिया है.