रांची : आज से अपलोड होगा कक्षा आठ और नौ की परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का अंक
रांची : कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक विद्यालय बुधवार से जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए विद्यालयों को 15 फरवरी तक का समय दिया गया. उल्लेखनीय है कि 2020 से कक्षा आठ व नौ में आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है. कक्षा आठ […]
रांची : कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक विद्यालय बुधवार से जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए विद्यालयों को 15 फरवरी तक का समय दिया गया. उल्लेखनीय है कि 2020 से कक्षा आठ व नौ में आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है. कक्षा आठ में सौ अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा.
कक्षा आठ में आंतरिक मूल्यांकन में विद्यार्थियों को उपस्थिति पर 40, विद्यालय स्तर पर ली गयी परीक्षा के लिए 40, बाल संसद में सहभागित/ स्वच्छता/ किचन गार्डेन/ मध्याह्न भोजन में सहयोग के लिए 10 व खेलकूद के लिए पांच अंक दिये जायेंगे. कक्षा नौ में सभी विषयों में दस-दस अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद उसकी एक प्रति विद्यालयों को संबंधित डीइओ कार्यालय में जमा करने काे कहा गया है.