रांची : एंटी नक्सल ऑपरेशन में सूचना पर करें सटीक कार्रवाई : डीजीपी
रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में डीजीपी कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी. इसमें नक्सल क्षेत्रों में सैट टीमों की प्रतिनियुक्ति व नये प्लाटूनों को दी गयी सूचनाओं पर एंटी नक्सल ऑपरेशन में सटीक कार्रवाई करने को कहा गया. इसके साथ ही बड़े माओवादी कैडरों की संपत्ति जब्ती की […]
रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में डीजीपी कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी. इसमें नक्सल क्षेत्रों में सैट टीमों की प्रतिनियुक्ति व नये प्लाटूनों को दी गयी सूचनाओं पर एंटी नक्सल ऑपरेशन में सटीक कार्रवाई करने को कहा गया.
इसके साथ ही बड़े माओवादी कैडरों की संपत्ति जब्ती की अद्यतन स्थिति व उस पर की गयी कार्रवाई के संबंध में जिलों के एसपी को रिपोर्ट देने को कहा गया. वहीं राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अपनायी गयी रणनीति, पुलिस कैंपों की शिफ्टिंग का प्रस्ताव व केंद्र सरकार द्वारा पारित नये कानून सीएए व एनआरसी के मद्देनजर विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. सभी एसपी को विधि व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह, अभियान के एडीजी एमएल मीणा के अतिरिक्त राज्य के सभी रेंज के डीआइजी, सभी एसएसपी व एसपी आदि ने भाग लिया.