13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ब्रांबे कलस्टर में बनेंगे साबुन डिटर्जेंट सहित कई आइटम

रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत ब्रांबे कलस्टर (रांची) में साबुन-डिटर्जेंट, सेनेटरी नैपकिन, पैकेजिंग, पेपर बैग, बेकरी एंड कन्फेक्शनरी, पापड़, अगरबत्ती और नोट बुक बनाने की 10 यूनिटें लगेंगी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इन यूनिटों का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसको लेकर मंगलवार को डीडीसी अनन्य मित्तल […]

रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत ब्रांबे कलस्टर (रांची) में साबुन-डिटर्जेंट, सेनेटरी नैपकिन, पैकेजिंग, पेपर बैग, बेकरी एंड कन्फेक्शनरी, पापड़, अगरबत्ती और नोट बुक बनाने की 10 यूनिटें लगेंगी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इन यूनिटों का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसको लेकर मंगलवार को डीडीसी अनन्य मित्तल ने विकास भवन सभागार में बैठक की. ब्रांबे और मुड़मा पंचायत में के सभी 19 आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल बनाये जायेंगे. साथ ही दोनों पंचायत में मल्टी पर्पस हॉल भी बनाया जायेगा.
तालाब किनारे पार्क बनाये जायेंगे: केंद्रीय विवि, ब्रांबे और मुड़मा कंडारी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गयी. वॉटर स्पोर्ट डेवलपमेंट के तहत डीडीसी ने मांडर बीडीओ से इन स्थानों पर पानी के खेल के विकास के बारे में पूछा. बैठक में मुड़मा जतरा मेला स्थल को विकसित करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें