रांची : हस्तक्षेप करें प्रभारी सीएमडी : मुखर्जी

रांची : जनता मजदूर यूनियन ने एचइसी के प्रभारी सीएमडी को पत्र लिख कर तकनीकी कामगारों की सालाना वेतन वृद्धि व कर्मचारियों का प्रोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है. यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने पत्र में लिखा है कि एचइसी के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी द्वारा विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण 189 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 9:04 AM
रांची : जनता मजदूर यूनियन ने एचइसी के प्रभारी सीएमडी को पत्र लिख कर तकनीकी कामगारों की सालाना वेतन वृद्धि व कर्मचारियों का प्रोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है.
यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने पत्र में लिखा है कि एचइसी के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी द्वारा विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण 189 तकनीकी कामगारों की सालाना वेतन वृद्धि नहीं हो पायी है. वहीं कर्मचारियों की अभी तक प्रोन्नति सूची जारी नहीं हुई है.
इन दोनों मामले को लेकर एचइसी के कामगार नाराज हैं. इसका असर आनेवाले दिनों में उत्पादन पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विजिलेंस क्लीयरेंस डीओपीटी गाइड लाइन के तहत ही देना है और डीओपीटी द्वारा दिये गये निदेशों में प्रमाण पत्रों की जांच के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने प्रभारी सीएमडी से अपने स्तर पर पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version