रांची : रूक्का में मरम्मत का काम पूरा आज से सामान्य होगी जलापूर्ति
रांची : रूक्का फिल्ट्रेशन प्लांट की मरम्मत होने की वजह से पिछले दो दिनों से आधे शहर को पानी नहीं मिल रहा था. मंगलवार को मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्लांट के सभी मोटर शुरू कर दिये गये हैं. बूटी संप में नियमित आपूर्ति के लिए पानी पहुंचाना शुरू कर दिया गया. […]
रांची : रूक्का फिल्ट्रेशन प्लांट की मरम्मत होने की वजह से पिछले दो दिनों से आधे शहर को पानी नहीं मिल रहा था. मंगलवार को मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्लांट के सभी मोटर शुरू कर दिये गये हैं. बूटी संप में नियमित आपूर्ति के लिए पानी पहुंचाना शुरू कर दिया गया. दिन के तीन बजे के बाद बूटी संप से रातू रोड पंपिंग स्टेशन में भी जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. रूक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सहायक अभियंता प्रभात कुमार ने कहा कि बुधवार से पूरे शहर में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी.
मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार को भी रांची के बड़े हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो सकी. रूक्का प्लांट की हेडर पाइपलाइन की मरम्मत के कारण रातू, मोरहाबादी, कोकर, जिला स्कूल, पिस्का मोड़, मेन रोड व लालपुर समेत अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. रूक्का प्लांट के पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बूटी संप तक दो पाइपलाइन के माध्यम से ही पानी पहुंचाया जा सका. इस वजह से आधे शहर में ही पानी की नियमित सप्लाई की गयी.