रांची : अब कार्ड से भी जमा करें बिजली बिल
रांची : बिजली उपभोक्ता अब नकद व चेक के साथ-साथ क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भी बिजली का बिल जमा कर सकेंगे. एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन के जरिये कार्ड से भी जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं को बिल अदायगी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. राजधानी के 11 केंद्रों सहित फिलहाल यह सेवा राज्य के 15 […]
रांची : बिजली उपभोक्ता अब नकद व चेक के साथ-साथ क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भी बिजली का बिल जमा कर सकेंगे. एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन के जरिये कार्ड से भी जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं को बिल अदायगी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. राजधानी के 11 केंद्रों सहित फिलहाल यह सेवा राज्य के 15 जिलों में कुछ चुनिंदा स्थानों पर लागू की गयी है. उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार दिया जायेगा
एटीपी मशीन के पास ही पीओएस में कार्ड स्वाइप की सुविधा: उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट डिजिटल पेमेंट की सुविधा से अवगत कराया जायेगा. उपभोक्ता चाहें तो पीओएस के माध्यम से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिल जमा कर सकते हैं. नयी व्यवस्था के तहत मीटर रीडर को ही पीओएस मशीन (प्वाइंट ऑफ सेल) उपलब्ध करायी गयी है. वह उपभोक्ता के बिल रीडिंग को देख कर पेमेंट लेगा, फिर बिल की प्रति उपभोक्ता को देगा.
इन जगहों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा : राजधानी में डोरंडा, विधानसभा, धुर्वा गोल चक्कर, तुपुदाना, हरमू, मेन रोड, सेवा सदन, राजभवन, आइटीआइ पंडरा, अशोक नगर व सिदरौल के अलावा रामगढ़ में तीन, बोकारो में तीन, धनबाद में तीन, देवघर में तीन, गिरिडीह में दो, हजारीबाग में दो, कोडरमा में दो, जमशेदपुर में चार, घाटशिला में तीन, चाईबासा में तीन, गुमला में तीन, डालटेनगंज में दो, गढ़वा में दो, दुमका में दो व साहेबगंज में दो जगहों पर यह सुविधा उपलब्ध है.