कौशल विकास को बढ़ावा देगी सरकार
रांची : राज्य सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देगी. इसके लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों की कौशल विकास योजनाओं को एक साथ मिला कर काम करने का फैसला किया है. शुक्रवार को विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार उद्योगों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों […]
रांची : राज्य सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देगी. इसके लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों की कौशल विकास योजनाओं को एक साथ मिला कर काम करने का फैसला किया है. शुक्रवार को विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार उद्योगों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को बुला कर जानकारी लेगी कि उनको किस तरह के कौशल की आवश्यकता है. उनकी जरूरतों के आधार पर ही सरकार कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी. प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लोगों से आवेदन मंगाया जायेगा. जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उनके प्लेसमेंट का इंतजाम किया जायेगा. विकास आयुक्त ने बताया कि कौशल विकास के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. झारखंड को इसमें से अधिक से अधिक राशि प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.