रांची : मांगें पूरी नहीं हुईं, तो मार्च में तीन दिन की हड़ताल करेंगे बैंककर्मी

रांची : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर सरकारी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल के बाद अब दूसरे चरण की हड़ताल की तैयारी में जुट गये हैं. यूएफबीयू ने कहा कि बैंकों में 11 मार्च से 13 मार्च की हड़ताल प्रस्तावित है. संघ की घोषणा के तहत बैंकिंग उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 6:53 AM
रांची : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर सरकारी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल के बाद अब दूसरे चरण की हड़ताल की तैयारी में जुट गये हैं. यूएफबीयू ने कहा कि बैंकों में 11 मार्च से 13 मार्च की हड़ताल प्रस्तावित है. संघ की घोषणा के तहत बैंकिंग उद्योग के कर्मचारी और अधिकारी अपने संगठनों के आह्वान पर आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं.
इसके तहत छह फरवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोरंडा शाखा के समक्ष शाम 5:30 बजे प्रदर्शन करने की बात कही गयी है. प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा लेंगे. यूएफबीयू के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह ने कहा कि 11वें वेतन समझौते सहित 12 सूत्री मांगों को लागू करवाने के लिए देश भर में 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिन की हड़ताल की गयी थी. अगर सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो 11 से 13 मार्च तक दोबारा हड़ताल की जायेगी. इसके बाद एक अप्रैल से तमाम अधिकारी व कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version