निर्मल महतो के बताये मार्ग पर चलें : रामजीत…ओके
खलारी. आजसू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खलारी में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पार्टी के कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू ने कहा कि निर्मल महतो आजसू पार्टी का अगुवा नेता थे. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही झारखंड […]
खलारी. आजसू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खलारी में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पार्टी के कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू ने कहा कि निर्मल महतो आजसू पार्टी का अगुवा नेता थे. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही झारखंड का विकास हो सकता है. कार्यक्रम के दौरान अमृत भोगता ने आजसू द्वारा झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चलाये जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के समापन की घोषणा की. इस अवसर पर भूषण यादव, बाबूलाल गंझू, बालेश्वर भोगता, बॉबी नेल्सन गॉर्डेन, रवींद्र यादव, प्रभात गिरि, उमेश मेहता, रमेश गंझू, सुरेश गंझू, देवेंद्र भगत, सुशील उरांव, मनोज यादव, टेकनारायण यादव, कुलदीप महतो, सुरेंद्र यादव, राजकुमार गंझू, भरत लोहरा, राहुल गंझू, सुशील मुंडा आदि उपस्थित थे.