खलारी में सजा राखी का बाजार….ओके
खलारी . रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर खलारी में राखियों की दुकानें सज गयी हैं. दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 10 से 100 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. छोटा भीम के फोटो वाली राखी बच्चों को खूब पसंद आ रही है. त्योहार को लेकर देर शाम तक बाजार में गहमागहमी रहती है. इधर, […]
खलारी . रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर खलारी में राखियों की दुकानें सज गयी हैं. दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 10 से 100 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. छोटा भीम के फोटो वाली राखी बच्चों को खूब पसंद आ रही है. त्योहार को लेकर देर शाम तक बाजार में गहमागहमी रहती है. इधर, त्योहार को खलारी पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन सौ से तीन सौ के बीच राखियों वाली रजिस्ट्री आ रही है.